सत्यम् लाइव, 13 जून 2020, दिल्ली | भोजपुरी सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह अपने पदाधिकारियों के साथ क्राइम ब्रांच ऑफिस स्पेशल ऑपरेशन स्क्वाड रोहिणी के दफ्तर पहुंचे । यहां पर इंस्पेक्टर मनोज त्यागीसे खास मुलाकात की । जोकि कुछ दिनों पहले #कोरोना ग्रसीतहो गए थे ।

आज वह पुनः ड्यूटी पर लौटे। अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया इन्स्पेक्टर मनोज त्यागी का स्वागत व सम्मान अंग वस्त्र, फूल माला व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया । इंस्पेक्टर मनोज त्यागी ने कहा कि वह #कोरोना से जंग लड़के आए हैं तथा सभी पुलिस मुलाजिमों को यह संदेश देना चाहते हैं कि #कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है धैर्य से उसका सामना करें व डॉक्टर की बताई विधि पर ध्यान दें वह बोले कि मैं स्वस्थ होकर आया हूं कामना करता हूं कि सभी स्वस्थ रहें । इस विशेष मौके पर उपाध्यक्ष अरुण भटनागर, रिजवान अंसारी , महासचिव राम विवेक शाह, राजू कुमार शाह, व संदीप मिश्रा आदि मौजूद थे ।
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.