सत्यम् लाइव, 21 दिसंबर 2022, गाजियाबाद: उत्तर भारत के कई राज्य में बढ़ती भीषण ठंड के कारण मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है| उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ दिल्ली, समेत कई इलाकों में लगातार दो दिन से सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा | विजिबिलिटी कम होने के कारण उत्तर प्रदेश में कई जगह सड़क दुर्घटना हुई, जिनमें 5 लोगों की मौत भी हो गई और करीब 39 लोग घायल हो गए |
यूपी में रोडवेज की बसों की सेवाओं को भी रात्रि के समय स्थगित किया गया
पिछले 3 दिन से लगातार भीषण ठंड और कोहरे के कारण हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है, इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने घने कोहरे के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पूरे प्रदेश में यूपी रोडवेज की रात्रि कालीन बस सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है | प्रदेश में ऑनलाइन टिकट काउंटर पर भी रात ही बसों की टिकट की बुकिंग स्थगित की गई| सरकार के इस फैसले के बारे में जब रोडवेज के चालको से हमारे संवाददाता ने बात की तो रोडवेज के चालकों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया, चालको ने बताया कि घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से हमें खिड़की से मुंह बाहर करके गाड़ी चलानी पड़ती थी। सरकार के इस फैसले से बहुत राहत है और हम इस फैसले का हार्दिक स्वागत करते हैं।
भीषण ठंड और कोहरे के कारण यूपी के कई जिलों के स्कूल के समय में भी किया गया बदलाव
प्रदेश में लगातार तीन दिन से पड़ रही भीषण ठंड और बढ़ते कोहरे के कारण गाजियाबाद के साथ साथ और कई जिलों के स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया| बढ़ती भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए गाजियाबाद के जिला अधिकारी महोदय के आदेशानुसार गाजियाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने गाजियाबाद जनपद की कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित सभी स्कूलों का समय 21 दिसंबर से प्रातः 9:00 बजे से कर दिया गया है
संवाददाता: राहुल वशिष्ठ
Leave a Reply