
सत्यम् लाइव, 29 जनवरी 2023, दिल्ली।। भारत और इग्लैण्ड के बीच टी-20 के विश्वकप पर कब्जा कर लिया है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 69 रन का लक्ष्य रखा है। परन्तु भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने प्रारम्भ में 2 विकट जल्द ही गिर गये परन्तु फिर ट्राफी पर कब्जा करने के लिये भारतीय महिला अण्डर 19 क्रिकेट टीम ने थोड़ा सा प्रयास कर टी-20 के विश्वकप पर कब्जा कर लिया है।
तितास साधु ने मैच की चौथी गेंद में ही लिबर्टी हेप को पवेलियन भेज दिया। वह अपना खाता भी नहीं खोल सकीं। साधु ने अपनी ही गेंद पर लिबर्टी का कैच पकड़ा। इसके बाद कप्तान ग्रेस और फियोना हॉलैंड ने इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन चौथे ओवर में अर्चना देवी ने दोनों को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट में डाल दिया। ग्रेस चार और हॉलैंड 10 रन बनाकर आउट हुईं।
16 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गया। भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट हासिल करने में सफल रहे। 22 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा। सेरेन को तितास साधु ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद चैरिस पैवले और मैकडोनाल्ड ने 17 रन की साझेदारी की। पैवले के आउट होने के साथ ही इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट निकाले और इंग्लैंड की टीम को 68 रन पर समेट दिया।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 19 रन मेकडोनाल्ड ने बनाए। वहीं, एलेक्सा स्टोनहाउस और सोफिया ने 11 रन की पारियां खेलीं। हॉलैंड ने भी 10 रन बनाए। इन चारों के अलावा इंग्लैंड की कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाई। भारत के लिए तितास साधु, अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा ने दो-दो विकेच लिए। वहीं, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव को एक-एक विकेट मिला।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply