सत्यम् लाइव, 23 जनवरी, 2023, उत्तर प्रदेश।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने 20 जनवरी को गाजीपुर में एक सभा सम्बोधित करते हुए जाति, मजहब की राजनीति पर नसीहत देते हुए कहा कि जाति, धर्म की राजनीति कभी किसी का भला नहीं कर सकती है। इस कथन के बाद सोशल मीडिया पर चुटकी लेने वालों ने सीएम योगी पर व्यंग्य करने की लाइन लगी हुई है।
सीएम योगी जी ने लोगों को नसीहत देते हुए जाति धर्म की राजनीति नसीहत के साथ हर घर तक विकास, हर घर में बिजली, सुरक्षा का माहौल पर कहा कि ये सब पीएम मोदी के कारण ही संभव है। जाति और मजहब ही यूपी के विकास का सबसे बड़ा समस्या थी। इसे यूपी की जनता ने समझा और इस समस्या का समाधान किया। हमें गाजीपुर में भले ही चुनाव में सफलता ना मिली हो लेकिन विकास गाजीपुर से दूर नहीं रहा।
सोशल मीडिया पर लिखा गया कि भक्त नहीं मानेंगे। ये भाजपा वाले फर्जी भक्त रोज जलील होते हैं अपने नेताओं से। इनको फर्क ही नहीं पड़ता। एक ने लिखा कि हिन्दू मुस्लिम वाली राजनीति आप ही करते हैं और नफरती भाषण भी आप ही लोग देते हैं। एक ने लिखा कि क्यों अपने वोट ख़ुद ही काट रहे हो। धर्म की राजनीति ने ही तो आपका भला किया ही है। धर्म की राजनीति करके ये महोदय आज सीएम हो। एक यूजर ने लिखा कि यही बात अगर योगीजी खुद मान लें और अपने नेताओ से भी मनवा लें तो यकीन मानो देश का बहुत भला होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि जिस पार्टी की नींव ही धर्म, जाति पर टिकी हुई हो। वो कैसे इससे दूर रह सकती है?
सुनील शुक्ल
Leave a Reply