जयपुर: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान के झुंझुनूं में राष्ट्रीय पोषाहार मिशन लॉन्च करने के लिए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि बेटी बोझ नहीं, बेटी पूरे परिवार की आन, बान और शान है। आप अपने आस-पास देखिए कि कैसे लड़कियां हमारे देश को गौरवान्वित कर रही हैं। वे कई क्षेत्रों में श्रेष्ठ कर रही हैं।
‘बेटा-बेटी एक’ भाव के लिए हमें एक सामाजिक और जन आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है। मैं सभी से अपील करूंगा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर जन आंदोलन बनाना होगा, हमें एक सामाजिक आंदोलन खड़ा करना पड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा कि पुरुषों और महिलाओं के बीच समानता किसी भी समाज को आगे बढ़ा सकता है और समृद्ध बना सकता है। इसलिए आओ हम सभी संकल्प लेते हैं कि लड़कों जितनी लड़कियां भी जन्म लेंगी। बेटा-बेटी एक समान हैं।
इस मौके पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी भी मौजूद थीं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बच्चों को पर्याप्त पोषण मिलने की जरूरत है। इससे पहले मुख्यमंत्री राजे ने पीएम की यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने जनसभा में जुटाई जाने वाली भीड़ को लेकर सांसद व विधायकों के साथ बैठक की, वहीं पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। पीएम की यात्रा को देखते हुए पुलिस के पांच हजार जवान, आधा दर्जन आईपीएस अधिकारी, आईबी अधिकारी तैनात किए गए हैं। वहीं सुरक्षा के लिहाज से वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने मंगलवार और बुधवार को हवाई पट्टी पर आधा दर्जन बार लैंडिंग की रिहर्सल की।





















