सत्यम् लाइव, 13 नवम्बर 2020, धर्मशाला।। जाने-माने टीवी कलाकार और बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज में किराये के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महाराष्ट्र के रहने वाले बसरा ने जोगीबाड़ा रोड स्थित कैफे के पास दो मकान किराये पर ले रखे थे। इनमें से एक मकान में पिछले पांच साल से वह ब्रिटेन की एक महिला मित्र के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे, जबकि दूसरा मकान खाली रहता था।
गुुुरुवार सुबह कुत्ते को घुमाने के बाद बसरा ने खाली पड़े मकान में करीब 11 बजे कुत्ते की रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बसरा ने शादी नहीं की थी। उन्होंने सुशांत राजपूत के साथ फिल्म ‘काय पो छे’ के अलावा कई फिल्मों, टीवी सीरियल और वेब सीरीज में काम किया था। आसिफ ने न तो कोई सुसाइड नोट छोड़ा है और न ही पुलिस को नशा करने के कोई सबूत मिले हैं। पुलिस के मुताबिक आसिफ लंबे समय से डिप्रेशन का शिकार थे। वह लगातार मनोचिकित्सक से इलाज करवा रहे थे। शव का धर्मशाला अस्पताल में शुक्रवार को पोस्टमार्टम होगा। प्रारंभिक जांच में बेशक मामला आत्महत्या का है, लेकिन असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को आसिफ के परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा।
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.