सत्यम् लाइव, 5 सितम्बर 2020, दिल्ली।। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना बारे में बताया कि पहले 20 हजार टेस्ट करते थे, जिसे बढ़ाकर अब 40 हजार कर दिया गया है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने डबल टेस्टिंग करके हमने कोरोना पर हमला किया है। मुझे आंकड़ों की चिंता नहीं है आपकी सेहत की चिंता है। अगर हम दिल्ली में फिर से टेस्टिंग कम कर दें तो मरीजों के आंकड़े भी कम हो जाएंगे। केजरीवाल ने कहा 15 अगस्त से आज तक का डेटा में 1 प्रतिशत डेथ रेट है। उन्होंने कहा कि बाज़ारों और बस स्टैण्ड में टेस्टिंग कैम्प लगाए जा रहे हैं। जहां पर लोगों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि 1600 से ज्यादा मरीज़ हॉस्पिटल्स में बाहर के हैं और 3300 मरीज दिल्ली के हैं।
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.