सत्यम् लाइव, 13 दिसम्बर 2021, दिल्ली।। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने 10 दिसम्बर 2021, शुक्रवार के दिन अमेरिका में आये 18 भीषण चक्रवात को अमेरिका के इतिहास का भीषण त्रासदी बताया है। उन्होंने कहा कि इस तूफान में कितने लोगों की जान गई है ये ठीक-ठीक नहीं कहा जा सकता है। इस चक्रवात के कारण केंटकी इलाके में शनिवार से अंधेरा छाया हुआ है। इस भयंकर चक्रवात ने बहुत से लोगों की जान ली है। इमारतों के मलबे में अभी भी जीवित लोगों की तलाशा की जा रही है।
लगभग 300 नेशनल गार्ड घर घर जाकर मलबा हटाने में लोगों की मदद कर रहे हैं शवों की तलाशा के लिये खोजी कुत्तों को छोड़ा गया है। साथ ही अमेरिका के केंचुकी का तापमान 4 डिग्री है तेज हवाऐं चल रही हैं और बिजली की सप्लाई बन्द पड़ी है। आसमान में अभी भी बिजली चमक रही है। प्रत्यक्षदर्शी एक महिला ने बताया कि मैं अपने ब्वायफ्रेंड से थोड़ी दूरी पर ही खड़ी थी अचानक बिजली चमकी और जोर से तूफान आया और सब कुछ महज 1 सेकेड में मेरी ऑखों से उझल हो गया। सब कहॉ चला गया? कुछ बता भी नहीं सकती।
राज्यपाल बेशियर ने कहा कि मेरे पिताजी के होमटाउन का आधा हिस्सा तबाह हो चुका है। राज्यपाल बेशियर ने कहा कि हमारे आप पास में, लगभग एक हजार से अधिक घर पूरी तरह से ध्वस्त हुये हैं। इतना भयावह मन्जर शायद कभी नहीं आया होगा।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply