अमेरिका में पुलिस कर्स्‍टडी में मौत, 25 शहरो में हिन्‍सा

America

अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की शनिवार को पुलिस की मार से हुई मौत, विरोध में उग्र हुए लोग। न्‍यूयॉर्क से लेकर टुल्‍सा और लॉस एंजिलिस तक फैल गयी हिन्‍सा। व्‍हाइट हाउस हुआ बंद

सत्‍यम् लाइव, 31 मई 2020, दिल्‍ली, अमेरिका में एक अश्वेत व्‍यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के कारण चल रहे प्रदर्शन ने धीरे धीरे उग्र रूप ले लिया है। मिनीपोलिस में यह प्रदर्शन तब चालू हुआ जब एक वीडियों में पुलिस अधिकारी को आठ मिनट से अधिक समय तक घुटने पर बैठै जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन दबाते हुए देखा गया उसके बाद जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस की मार की चोटो के कारण मौत हो गयी। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कारों में आग लगा दी और दोनों पक्षों से लोगों के घायल होने की खबरें आती रही। मिनीपोलिस से शुरू हुए प्रदर्शन ने शहर के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया, इसमें इमारतों को जला दिया और दुकानों में लूटपाट की। वाक्‍या ये था कि जॉर्ज फ्लॉयड को एक दुकान से नकली बिल का इस्‍तेमाल करने के सन्‍देह में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पुलिस ने उसे साथ मारपीट की, साथ ही एक वीडियों वायरल हो गया जो जिसमें पुलिस अधिकारी को आठ मिनट से अधिक समय तक घुटने पर बैठै जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन दबाते हुए देखा गया उसके बाद जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस की मार की चोटो के कारण मौत हो गयी। इसके बाद धीरे धीरे प्रदर्शन ने उग्र रूप धारण कर लिया है और अब बिना मास्क पहने या सामाजिक दूरी का पालन किए बिना बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित हो गये साथ ही इस विषय को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ि‍चिन्‍ताऐं पुन: बढा दी हैं। देशभर में 12 से अधिक प्रमुख शहरों में रातभर कर्फ्यू लगाया गया. लोगों को अटलांटा, डेनवर, लॉस एंजिलिस, सिएटल और मिनीपोलिस की सड़कों से दूर रहने के लिए कहा गया जहां कर्फ्यू का उल्लंघन कर हजारों लोग शुक्रवार रात को जमा हुए थे। 28 मई से अब तक 25 शहरों में 1,400 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Ads Middle of Post
Advertisements
Trump 1590766795

उपसम्‍पादक सुनील शुक्‍ल

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.