सत्यम् लाइव, 6 मई 2020, दिल्ली।। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ओपनबुक एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। यह डेटशीट डीयू ने अपनी वेबसाइट पर डाली है। यह एग्जाम फाइनल इयर और सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स करने वालों के लिए होगा। एग्जाम देने वाले छात्र वेबसाइट पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं। जानकारी के मुताबिक एग्जाम 15 जून से शुरू होगेंं जिसमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा कोर्सेज के एग्जाम होंगे। लेकिन फाइनल ईयर ग्रेजुएशन के एग्जाम 1 जुलाई से शुरू होंगे। रेगुलर के अलावा एसओएल और नाॅन काॅलेजिएट के एग्जाम की डेटशीट भी डीयू ने जारी की है। और ऑनलाइन एग्जाम 31 जुलाई तक होंगे। जिसका वाइवा होना है, वो स्काइप या किसी और मीटिंग ऐप के जरिए से होगा। एग्जाम के लिए 3 घंटे का वक्त मिलेगा। एक घंटा प्रश्न पत्र को डाउन लोड और आंसर शीट को स्कैन कर अपलोड कर दें। ऐसे छात्र जिनके पास इंटरनेट, हार्डवेयर की सुविधा नहीं है, उन्हे डीयू ने आईटी मिनिस्ट्री के कंप्यूटर सर्विस सेंंटर (सीएससी) में जाने की सलाह दी है, जहां फ्री सुविधा दी जाएगी। फिर भी जो विद्यार्थी ओपन बुक एग्जाम नही दे बीमारी के कारण दे पायेगे, उन्हे एक और मौका दिया जाएगा, पर हालात सुधरने पर वह फिजिकल मोड से एग्जाम दे सकते है। उनके लिए इसकी डेटशीट सितंबर में जारी की जाएगी।
पत्रकार मंसूर आलम
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.