सत्यम् लाइव, 18 जून 2021, दिल्ली।। चैत्र मास लगते ही यास तूफान ने प्रकृति के सारे समीकरण को बदल कर रख दिया है वैसे तो पूरे देश में भयंकर बारिश हुई है और स्थिति ये है कि राजस्थान के उदयपुर जैसे शहर में पानी का स्तर बढा हुआ है जबकि इस ऋतु में राजस्थान के सारे झरने और तालाब में पानी कम हो जाता था यही स्थिति भारत के दक्षिण की भी है। वैसे उधर मानसून पहले आ जाता है परन्तु इस बार पूरे देश में मानसून पहले आ चुका है।
बिहार के तो कई जिले बाढ आने की सम्भावना प्रकट की गयी है। गंगा पूरे बिहार में लगातार ऊपर बढ़ रही है गंगा का जलस्तर में बक्सर, पटना, मुंगेर, भागलपुर में तेजी से वृद्धि हो रही है। पटना के दीघा में इसके जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 65 सेमी, गांधीघाट पर 58 सेमी और हाथीदह में 76 सेमी, मुंगेर में 1.05 मीटर, भागलपुर में 34 सेमी की बढ़ोतरी हुई है। गंडक गोपालगंज के डुमरियाघाट तथा बूढ़ी गंडक चनपटिया में खतरे के निशान से ऊपर है।
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.