सत्यम् लाइव, 15 नवम्बर 2020, दिल्ली।। इस दीपावली के शुभ अवसर पर भारतीय नस्ल की गौ माता के बने उत्पादों को सभी ने स्वीकार किया। दीपों केे इस त्यौहार पर आदरणीया सौम्या पांडे जी (आईएएस) मुख्य विकास अधिकारी कानपुर देहात से उनके आवास पर शिष्टाचार के साथ श्री राघव गोवर्धन गौशाला समिति शिवली कानपुर देहात द्वारा तैयार की गई गौमय दिवाली किट जिसमें गौमय गणेेेश लक्ष्मी, धूपबत्ती और कण्डे सप्रेम भेंट किये। आदरणीया सौम्या पाण्डे जी ने सभी को संदेेश देते हुए कहा कि ”गौमय बसती लक्ष्मी, गौमूत्र धनवन्तरि” श्लोक ही जीवन को सफलता केे शिखर पर पहुॅचाने के लिये पर्याप्त है। देशी गौ माता के गोबर में जब लक्ष्मी का बास हो तो फिर क्योंकि न लक्ष्मी माता को मनाने के लिये गोबर उत्पाद का प्रयोग किया जाये। निरोगी काया पाने के लिये ही गौमूत्र में धनवन्तरि भगवान ने प्रवेश किया था अत: आजीवन आरोग्य पाने के लिये गौमूत्र का प्रयोग सभी जगह पर होना ही चाहिए।
आदरणीय केशव कुमार चौधरी जी (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात से शिष्टाचार के साथ श्री राघव गोवर्धन गौशाला समिति शिवली कानपुर देहात द्वारा तैयार की गई गौमय दिवाली किट पर गौशाला आभार जताते हुए। गौ उत्पाद से वातावरण की शुद्धता पर कहा कि आज जब चारों ओर हम सब प्रदूषण से घिरे हुए हैं तो फिर क्यों न गौ माता की चरणों में रहकर आने वाली पीढीे का एक उन्नति जीवन प्रदान करें। गौ उत्पाद आज सभी के लिये आवश्यक हो गये हैं क्योंकि गौमाता ही सम्पूर्ण धरती को किसी भी प्रकार की आपदाओं से बचा सकती है। सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.