सत्यम् लाइव, 4 फरवरी 2021, हरदा, म.प्र.: कोरोना काल में समाज के लोगों का जीवन बचाने, स्वच्छता अभियानों और बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान सहित अन्य उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए हरदा शहर की समाजसेविका एवं शौर्य दल की सदस्या गीता पांडे को प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा सम्मानित किया गया। नेहरू स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान मंत्री श्री पटेल ने समाजसेविका श्रीमती गीता पांडे को प्रशस्ति पत्र देकर भविष्य में लोगों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान कलेक्टर संजय गुप्ता, एस पी मनीष कुमार अग्रवाल ने भी गीता पांडे के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर उपस्थित अनेक गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दी।
नीरज दुबे (संवाददाता)




















