दिल्ली, नवंबर 2025:
महर्षि कश्यप जी की प्रेरणा से आयोजित कश्यप समाज की नवमी बैठक आज श्री भगवान सहाय कश्यप के निवास स्थान पर संपन्न हुई। बैठक में समाज के अनेक प्रमुख पदाधिकारी और वरिष्ठ सदस्य शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट एस.पी. सिंह ने की, जबकि शिव कुमार कश्यप मुख्य अतिथि रहे। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूरन सिंह कश्यप, बलवीर कश्यप, विजय बहादुर गौड़, डॉ. सत्य प्रकाश कश्यप, और देशराज कश्यप सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
सामाजिक चुनौतियों और गलत सूचनाओं पर चर्चा
बैठक में सदस्यों ने सोशल मीडिया पर महापुरुषों और समाज के नेताओं के प्रति फैल रही भ्रामक और अपमानजनक सूचनाओं पर चिंता व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे लोग हमारे इतिहास और मानव उत्पत्ति की सच्चाई से अनभिज्ञ हैं। अब समाज का दायित्व है कि वह अपने गौरवशाली इतिहास को पुनः प्रचलित करे।
साथ ही क्षेत्रीय स्तर पर प्रशासनिक व सामाजिक समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। समाज के उत्थान, एकता और जागरूकता को लेकर आगे की रणनीति तय की गई।

जनवरी से शुरू होगी कश्यप समाज की जनगणना
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जनवरी 2025 से कश्यप समाज की जनगणना शुरू की जाएगी। सभी सदस्यों ने घर-घर जाकर समाज के हर परिवार को इस अभियान में शामिल करने का संकल्प लिया।
समाज को एकजुट करने का आह्वान
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि “अब समय आ गया है कि कश्यप समाज एकजुट होकर अपने अधिकार और सम्मान को वापस हासिल करे।” उन्होंने समाज में नई सोच, शिक्षा और एकता को बढ़ावा देने पर बल दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने “जय महर्षि कश्यप” और “जय निषाद राज” के नारों से एकता और गर्व का संदेश दिया।





















