सत्यम् लाइव, 8 जून 2020 दिल्ली।। भारत में दिन-प्रतिदिन कोरोना नामक महामारी (COVID-19) के बढ़ते संक्रमण को देखकर अरुणिमा सोशियल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसासटी एवं अणुव्रत समिति, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ‘सुनें डाॅक्टर की सलाह‘ एक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए कोरोना से बचने के उपाय सुझाता विभिन्न डाॅक्टरों के वीडियो उनके विशिष्ट सुझावों के साथ प्रस्तुत किये जा रहे हैं। इसमें डाॅ. शालिनी, डाॅ. शिवम्, डाॅ. प्रगति, डाॅ. राशि, डाॅ. महेशानन्द, डाॅ. ज्योति, डाॅ. प्रभाकर, डाॅ. विवेक आदि अपने महत्त्वपूर्ण विचारों से देश की जनता को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि इस महामारी सरलता एवं सहजता से कैसे बचा जा सकता है। इस कार्यक्रम के संयोजक भावेश आनन्द एवं डा. कमल सेठिया आप सब के सहयोग से इसे सोशाल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को डा. पी.सी. जैन, डा. अरुणा आनन्द, डा. कुसुम लुनिया, श्रीमती प्रीति आनन्द, श्री एस.के. शर्मा इत्यादि ने इस नई शुरुवात के लिए शुभकामनाएँ दीं।
भारत में बढते कोरोना संकट से कैसे बचे और बचायें ?
इसके लिए कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ‘अणुव्रत समति दिल्ली’ एवं अरूणिमा सोशल वेलफेयर व एजुकेशनल सोसायटी द्वारा सुने डॉक्टर की सलाह कैम्पन आज लांच किया जा रहा हैं….. इसके लिए कोरोना से बचने के उपाय सुझाता -डॉक्टर का एक विडियो उनकी expert advise के साथ हम फ्लेश कर रहे हैं….. हम और आप मिलकर इसे सोशल मिडिया के माध्यम से जन जन तक पहुचाने का प्रयास करें… कोरोना को भगाना है भारत को जिताना है
अत: ‘सुने डॉक्टर की सलाह’ ‘स्वस्थ रहे जीवन प्रवाह’
संयोजक:- डॉ. कमल सेठिया – 83770 01473, श्री भावेश आनन्द – 98703 01101
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.