सत्यम् लाइव, 19 फरवरी 2021, दिल्ली।। मंत्री पीयूष गोयल ने आज बढती मॅहगाई पर सफाई देते हुए कहा कि दाल, चावल सहित अन्य खाद्य तेलों की कीमतों को नहीं बढने देगें। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाली सभी वस्तुओं के दाम नहीं बढाए जायेगें। कैबिनेट स्तर पर लगातार बढते हुए एमएसपी पर सरकार गम्भीर रूप से चिन्तत है।
32 राज्य सहित केन्द्र शासित प्रदेशोें में एक देश एक राशन कार्ड की योजना से जुडा जा चुका है इसमें आसाम, पश्चिमी बंगाल, दिल्ली जैसे कुछ राज्य है जहॉ ये योजना प्रारम्भ की जा रही है जिससे फर्जी कार्ड धारकों की पहचान की जा सकेगी।
32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक देश एक राशन कार्ड योजना से जुड़ चुके हैं. 69 करोड़ लाभार्थी इस योजना से जुड़ चुके हैं. आसाम, पश्चिम बंगाल, दिल्ली जैसे कुछ राज्य है जहां जल्द ही ये योजना लागू हो जाएगी. बायोमेट्रिक सुविधा के जरिए फर्ज़ी राशनकार्ड और राशनकार्ड धारकों की पहचान कर उन्हें सिस्टम से बाहर करने में सफलता मिली है.
बढी तेल की कीमतों पर पीयूष गोयल जी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई है, और वो भी तेल की कीमतें 25 फीसदी बढ़ीं हैंं इसके बावजूद भारत में तेल की कीमतें 5-10% ही बढ़ी हैंं हम सब लगातार स्थिति को नियंत्रण करने में लगे हुए हैं।
एक मंत्री के तौर पर पीयूष गोयल जी ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है, कोविड को लेकर सावधानी बरतनी ज़रूरी है। मास्क पहनने में कोताही ना बरतें। कुछ राज्यों में जो समस्या सामने आयी हैं उससे मिलकर ही लडा जा सकता है।
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.