सत्यम् लाइव, 13 जून 2020, दिल्ली।। आज मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाने के लिये स्मृति ईरानी जी वर्चुअल मीटिंग करेगी और इस जनसंवाद के माध्यम से मोदी सरकार की उपलब्यधियॉ 25 हजार की जनता तक पहुॅचायेगी। यह संवाद सोशल मीडिया और केवल ऑपरेटर के दम पर लोगों तक पहुॅॅॅॅॅॅचेगा। कोरोना महामारी के तहत पर दिल्ली केे संसद, विधायक, निगम पार्षद तथा अन्य पदाधिकारी शहर के दो हजार स्थानों पर 20 से 25 लोग के साथ इस वर्चुअल मीटिंग में शामिल होगें। वर्चुअल का अर्थ विशेषण देखने से पता चला कि इस शब्द अर्थ होता है आभासी या वास्तविक। अब हिन्दी शब्द कोश में तो दोनो शब्दों का अर्थ ही एक दूसरे से विरोध मेें है।
उपसम्पादक सुनील शुक्ल
Leave a Reply