सत्यम् लाइव, 31 मई 2021, दिल्ली।। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के हाईस्कूल के विद्यार्थीयों को प्रोन्नत करने के लिए पिछले कई दिनों से मीटिंग करी जा रही हैं। इस कोरोना संक्रमण को लेकर लगभग सभी राज्यों ने अपने-अपने शिक्षा बोर्ड के तहत 10वीं कक्षा के विद्यार्थीयों प्रमोट किया है, जिसमें दिल्ली भी शामिल है। इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी अपने राज्य के (यूपी बोर्ड) के लगभग 29.94 लाख परीक्षार्थियों को प्रन्नोत करने का फैसला लिया है, लेकिन 29.94 लाख परीक्षार्थियों किस प्रकार से प्रोन्नत किया जाए, ये अब भी एक प्रश्नवाचक मुद्दा बना हुआ था।
इसके लिए शासन ने कमेटी भी गठित कर दी है। जिसमें विशेष सचिव उदयभान त्रिपाठी के अगुवाई में माध्यमिक शिक्षा व यूपी बोर्ड के अफसरों को इस कमेटी में शामिल किया गया है। इस कमेटी का मुख्य काम ही परीक्षार्थियों को दिए जान वाले परीक्षा परिणाम पर विषयवार अंक दिए जांए या फिर उन्हें प्रोन्नत लिखकर ही अंकपत्र का वितरण कर दिया जाए या इसके अलावा भी कोई और रास्ता हो सकता है?
मंसूर आलम
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.