54 लाख पेंशनर्स को मिलेगा लाभ, एसबीआई ने लाॅच की पेंशनसेवा वेबसाइट
सत्यम् लाइव, 12 अगस्त 2020, दिल्ली।। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश की सबसे बड़ी व्यवसायिक बैंक है। और इसने अपने पेंशनर्स की सुविधा के लिए एसबीआई पेेंशन सेवा वेबसाइट लांच की है। जिसका लाभ देश के करीब 54 लाख पेंशनर्स पाएंगे। हलांंकि रिहायसी इलाको मेंं मौजूद एसबीआई का शाखाओं में काफी भीड़ बनी रहती हैं। जिसमें सबसे ज्यादा दिक्कत पेंशन लेने वालों को होती है। क्योंंकि जैसे ही पेंशन आने का समय होता वो लेने के लिए या पता करने के लिए बैंक जाना पड़ता है। जिससे की बैंक मे मौजूद कर्मचारीयो को खासा दिक्कत होती हैं और उनके काम मे बाधा पड़ता है। क्योकी पेंशन लेने वालो में ज्यादा तर बुजुर्ग ही होते है। और उनको समझा पाना मुश्किल होता हैं। तो वहीं इस सुविधा से देश के 54 लाख पेंशनर्स लाभ ले पाऐगें। और खास बात है, की इस वेबसाइट का इस्तेमाल एसबीआई स्टाफ पेंशनर्स नहीं का सकेंगें। एसबीआई के अनुसार इसे ऑपरेट काफी आसान है। आपको बता दें कि स्टेट बैंक पेेंशन पंमेंट करने वाला देश का सबसे बड़ा बैंक है। बैंक की ओर से साीनियर सिटिजंस के लिए कई बेहतर सर्विस मुहैया करा रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से केंद्र सरकार की एजेंसियों जैसे इंडियन रेलवे, डिफेंस सर्विसेज, डाक विभाग, टेलीकाॅम डिपार्टमेंट और सिविल डिपार्टमेंट से करार किया हुआ है। कई राज्य सरकार के विभाग और दूसरे ऑटोनोमसबाॅडीज की ओर से एसबीआई का अनुबंध हो रखा है। जिसके तहत बैंक उनके कर्मचारियों के पेंशन के प्रोसेस का काम करती है। खाताधारक को सबसे पहले एसबीआई के वेबसाइट पर जाना है। Https://www.Pensionseva.sbi पर जाना होगा। उसके बाद इस वेबसाइट पर अपना यूजर आईडी बनानी होंगी फीर अपना अकाउंट नंबर डालना होगा। साथ ही खाताधारक को अपना जन्मदिन की तिथि भी डालनी होगी और साथ में अपने बैंक ब्रांच का कोड डालना होगा। इस तरीके से सारे स्टेप को पूरा करने पर आपका अकांउट ओपन हो जाएगा।
मंसूर आलम
Leave a Reply