नई दिल्ली: खरड़ कस्बे के गांव दाऊं में खेत में एक 7 साल के बच्चे रवि पर आवारा कुत्तों ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। कुत्तों ने हमला उस समय किया जब बच्चा पेड़ से आम तोड़ रहा था। कुत्तों के हमले से बच्चे की दोनों बाजुओं व सिर पर घाव हो गए। बच्चे के सिर पर करीब 20-22 टांके आए। अब बच्चे की हालत स्थिर है। रवि को सिविल अस्पताल मोहाली से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
किराए पर रहने वाले इस परिवार के मुखिया राम अवतार ने बताया कि वह अपनी पत्नी, चार बच्चों के साथ गांव में 12 साल से रह रहा है। उसकी पत्नी टीडीआई सिटी में मेहनत मजदूरी करती है, जबकि वह प्राइवेट जॉब करता है। वीरवार को वे दोनों काम पर गए हुए थे। घर में बच्चे अकेले थे। 7 साल का रवि सरकारी स्कूल में चौथी कलास में पढ़ता है,
जो 11 बजे अपने दोस्तों के साथ खेतों में खेलने चला गया। वहां तीन बच्चे आम तोड़ने लगे। इसी दौरान तीन कुत्तों ने बच्चों पर हमला कर दिया। दो बच्चे भाग गए, जबकि रवि को कुत्तों ने नोंच दिया। दो कुत्तों ने उस पर पंजों से वार किए और तीसरे ने उसे सिर से पकड़ लिया और काट खाया। शोर सुनकर पास ही खेतों में काम कर रहे मजदूर भागते हुए आए और बच्चे को कुत्तों से छुड़वाया और उसे अस्पताल ले गए।
Leave a Reply