जहरीली हुई झील, झाग ही झाग

नई दिल्‍ली, बेंगलुरु प्रदूषण की मार से परेशान है पूरी दुनिया परन्‍तु ये प्रदूषण अब भयावह होता जा रहा है, मानसून बारिश से जहां बेंगलुरू में गर्मी से राहत है वही वार्थर झील के पास बनी रोड पर फैला बर्फ और बादल की तरह से दिखने वाला झाग रोड तक जा चुका है, इसके चलते लोगों को आवाजाही का सामना करना पड रहा है, तो वहीं प्राप्‍त सूचना के अनुसार 76 फैक्‍टियां बन्‍द करा दी गयी हैं, बिजली बन्‍द कर दी गई है । न्‍यायमूर्ति स्‍वतंत्र कुमार की अध्‍यक्षता वाली न्‍यायाध्‍िाकरण की पीठ ने केएसपीसीबी काे निर्देश दिया है कि 910 एकड की झील के चारों ओर यह पता लगाया जाये कि समस्‍त फैक्‍टियां बन्‍द कर दी गई है या नहीं। ज्ञात हुआ है कि बोर्ड ने झील के दायरे में स्‍थित 154 अपार्टमेन्‍ट को भी निर्देश दिया कि वे गंदे पानी को झील में जाने से रोकने के लिए जलमल शोधन संयंत्र लगवाएं। जब तक जलमल शोधन यंत्र नहीं लगाया जायेगा तब तक बिजली नहीं दी जायेगी ।
प्रदूषण का स्‍तर इस तरह से हो चुका है कि जन जीवन अस्‍त व्‍यस्‍त सा होता नजर आ रहा है, ये झाग किस तरह से सडक पर नजर आ रहा है, इसी झील से अब तक अक्‍सर आग लगने की खबरें आती रहती थी, परन्‍तु इस बार का मंजर बिल्‍कुल अलग है, अब ये झाग घरों, मालों और अस्‍पतालों तक पहुंच चुका है।
सुनील शुक्ल
उपसंपादक: सत्यम् लाइव

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.