सत्यम् लाइव, 22 मई 2021, दिल्ली।। करोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण दिल्ली और उसके आस पास के क्षेत्र में इस संकट के बीच दिल्ली में 19 अप्रैल से लाॅकडाउन लगाया गया था। यह लाॅकडाउन 24 मई तक अभी भी है एक महिने से ऊपर हो चुका है। दिल्ली में दूसरा लाॅकडाउन है, इस लाॅकडाउन के चलते दिल्ली से लगभग 8 लाख मजदूरों ने पलायन किया है। एक सर्वेक्षण में यह जानकारी सामनें आई है की दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा बीते चार सप्ताह में किए गए सर्वे से यह बात सामने आई है की दिल्ली के प्रमुख बस अड्डो से दूसरे राज्यों की बस सेवाए लेने वाले लोगों के आंकड़े इकटठा किया गया।
जिसमें दिल्ली के तीन प्रमुख बस अड्डें शामिल है, जहां से दूसरें राज्यों के लिए बसे चलती है। इनमें कश्मीरी गेट, आनन्द विहार और सरायं काने खांं बस अडडा शामिल है दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा तैयार बा रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में लाॅकडाउन लागू हाने के बाद से अगर हम कम से कम संख्या कि बात करें तो वह संख्या 800,000 है, जो प्रवासी कामगारो की है जो दिल्ली छोड़कर जा चुके है। यह आंकड़े दिल्ली के तीनो प्रमुख बस अड्डो से गये लोगो की दर्ज की गई संख्या के आधार पर है क्योंकि जैसे ही दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 19 अप्रैल 2021को एक सप्ताह के लाॅकडाउन की घोषणा किया , उसके कुछ समय बाद ही दिल्ली के तीनों बस अड्डों पर लोगों का हुजूम उमड़ गया। यह प्रक्रिया लगातार बढ़ती रही है। क्योंकि जैसे ही एक सप्ताह का लाॅकडाउन और आगे बढा तो यहां से पलायन की संख्या में भी वृद्धी हुई।
मंसूर आलम
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.