क्रिसमस पर टूरिस्टों को तोहफा, दार्जिलिंग में चलेगी ‘टॉय ट्रेन’ |

ChattanoogaTN TVRM North Pole Limited Adventures Scaled

सत्‍यम् लाइव, 24 दिसम्बर 2020, दिल्ली : क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे Northeast Frontier Railway (NFR) ने पर्यटकों को क्रिसमस गिफ्ट दिया है. दरअसल, कोरोना की वजह से बंद पड़ी दार्जिलिंग टॉय ट्रेन (Toy Train) सेवा 25 दिसंबर (25 December) यानी क्रिसमस (Christmas) पर फिर से शुरू हो रही है |

Darjeeling Himalayan Railway Kanchenjunga View

यह ट्रेन दार्जिलिंग और घूम स्टेशन (Darjeeling to Ghum station) के बीच चलेगी. बता दें कि कोरोना महामारी फैलने के बाद मार्च महीने के आखिरी हफ्ते में टॉय ट्रेन सेवा को बंद कर दिया गया था |

ये भी पढ़े: 95 साल की जिमनास्ट के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर!

Ads Middle of Post
Advertisements

माना जा रहा है कि टॉय ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद यहां टूरिस्टों का आना बढ़ जाएगा, जिससे लोकल इकॉनमिक ऐक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा. कोरोना लॉकडाउन के बाद यहां की आर्थिक गतिविधि पूरी तरह से ठप पड़ गई थी जिससे लोग अभी तक उबर नहीं पाए हैं |


दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (DHR) प्रशासन 2 महीने पहले से ही टॉय ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए तैयार है. इसके लिए जिला प्रशासन को अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में अनुमति के लिए चिट्ठी भी दी गई थी, लेकिन तब अनुमति नहीं मिलने के कारण टॉय ट्रेन सेवा को शुरू करना संभव नहीं हो पाया था|

हिमांशु कुमार (संवाददाता)

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.