सक्षम जिला यूनिट गौतम बुध नगर धूमधाम से मनाया दिव्यांग दिवस

0
3

सत्‍यम् लाइव, 03 दिसम्बर 2020, ग्रेटर नॉएडा : विश्व दिव्यांग दिवस कार्यक्रम Add C-600 Sector p3 ग्रेटर नॉएडा सक्षम के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुशील कुमार पाल के निवास स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में जिला यूनिट ने दिव्यांग जनों को सम्मानित किया व उनके जरूरत अनुसार उपकरण उपलब्ध कराएं और भविष्य में ऐसा आश्वासन दिया कि आगे भी अगर किसी प्रकार की आवश्यकता हुई तो वह इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे समस्त दिव्यांग जनों ने सक्षम जिला यूनिट गौतम बुध नगर का हार्दिक धन्यवाद अदा किया|

उत्तर प्रदेश के अवसर पर जिला गौतम बुद्ध नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संग़ठन “सक्षम” की और से एक दर्जन प्रतिभावान दिव्यांगजनो को सम्मानित किया गया। सक्षम के जिलाध्यक्ष श्री सुशील जी , उपाध्यक्ष डॉ0 कृष्ण कुमार जी,उपाध्यक्ष श्री विनय राणा जी, सहसचिव श्री रमेश कुमार जी श्री बाबूराम सेनी , अनिल कुमार ,एवम् श्रीमती लता चौहान ने दिव्यांगजनो को अंगवस्त्र, छोटी सी धनराशि का लिफ़ाफ़ा व कुछ दिव्यांग जनो को शिव पुराण व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।आज के प्रोग्राम में काफ़ी विद्वान दिव्यांग सम्मलित हुए गौतम बुध नगर कार्यकारिणी ने आपसी धनराशि एकत्रित करे सभी को सम्मानित किया|
आगे भी उनकी समस्याओं का निवारण जैसे रोज़गार, समाज में मान सम्मान सरकारी सुविधाएँ का ज़िम्मा हमारी कार्यकारिणी ने लिया कार्यकारिणी के सभी अधिकारियों ने पूर्ण रूप से सहयोग किया आगे करने का पर्ण लिया|

संवाददाता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.