सत्यम् लाइव, 24 दिसम्बर 2020, दिल्ली : 95 साल की जोहाना क्वास एक जर्मन जिमनास्ट हैं. सितंबर 2012 में उन्हें गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से सबसे उम्रदराज महिला का खिताब मिल चुका है. उनके एक वीडियो को अमेरिकन बास्केटबॉल प्लेयर ने ट्वीट किया है. चेपमैन ने लिखा कि जोहाना के लिए उम्र महज एक नंबर है |
जिमनास्ट इस उम्र भी में एकदम फिट हैं और किसी जवान जिमनास्ट की तरह से मूव करती हैं. 95 साल की उम्र में इतना बढ़िया स्वास्थ्य बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है. लेकिन जोहाना की फिटनेस से सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं |
ये भी पढ़े: चलते टेम्पो में बीएससी की छात्रा से रेप, टीचर्स ने बचाई जान|
दुनियाभर के ट्विटर यूजर जमकर टिप्पणी कर रहे हैं. लोगों ने कमेंट कर बताया कि यह वीडियो देख उन्हें काफी प्रेरणा मिल रही हैं. यहां तक कि वो अपने आसपास के लोगों को भी इस महिला का वीडियो दिखा रहे हैं |
हिमांशु कुमार (संवाददाता)
Leave a Reply