
सत्यम् लाइव, 22 जुलाई 2020, कानपुर।। मध्यप्रदेश के खंडवा थाना रामनगर चीरखदान ब्लाक नम्बर 22 में रहने वाले सुशील तिवारी जो ज्योतिषाचार्य हैं, उन्हें चमत्कारिक वक्सें को दिखाने के लिये बुलाया जाता है और फिर इसके बाद वह चालक और कार समेत रहस्यमय ढंग से लापता हो गए अर्थात् उनका अपहरण कर लिया जाता है। इसके बाद सिलसिला प्रारम्भ होता है फिरौती 1 करोड रूपये मॉगे जाते हैं और ये फिरौती को वसूलने का भय के कारण सुशाली तिवारी पर फिल्मों की तरह से पिटाई की जाती है। फिरौती को लेकर डरी सुशील तिवारी की पत्नी रानी मध्य प्रदेश पुलिस से सम्पर्क करती हैंं, मध्य प्रदेश पुलिस मोबाईल को ट्रेेस करना प्रारम्भ करती है और मध्य प्रदेश पुलिस ने 36 घन्टे के अन्दर तार जोडतेे हुए ,उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र में पहुॅच जाती है तब ज्ञात होता है कि अपहरणकर्त्ता बीजेपी (BJP Kanpur Dehat)का जिला मंत्री सत्यम सिंह चौहान और इनके सहयोगी रोहित समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मध्य प्रदेश के रामनगर पुलिस के अनुसार, खंडवा पुलिस ने, एसपी कानपुर देहात को अपहरण की जानकारी दी और साथ ही, पुलिस ने 36 घंटे के अंदर अपहरण का पर्दाफाश कर दिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा चुकी है। बीजेपी का एक भी नेता, इस विषय पर जबाव नहीं दे रहा है तो वहीं भाजपा कानपुर देहात जिलाध्यक्ष अविनाश चौहान का कहना है कि सत्यम चौहान को पार्टी से एक माह पहले कार्यकर्ताओं से अभद्रता करने के मामले में बाहर निकाल दिया गया था और सदस्यता भी समाप्त की जा चुकी है, मौजूदा समय में उसका पार्टी से कोई संबंध नहीं है।
- MP के खंडवा निवासी युवक को बहाने से बुलाकर किया था अगवा
- अगवा युवक की पत्नी को धमकी देकर खाते में ट्रांसफर करवाए एक लाख रुपए
- बंधक बनाकर BJP नेता ने अपह्त युवक की बेरहमी से पिटाई की
- पत्नी रानी ने MP की Police से गुहार लगाती हैं
- MP पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर Kanpur Dehat की पुलिस से किया संपर्क अकबरपुर कोतवाली में FIR रजिस्टर्ड कर पुलिस ने लिया सर्विलांस का सहारा
- दोस्तों के साथ पुलिस की पकड में फंसता है BJP नेता सत्यम सिंह चौहान
- BJP (Kanpur Dehat) का जिला मंत्री भी है सत्यम सिंह चौहान
सुनील शुक्ल
Leave a Reply