सत्यम् लाइव, 9 अगस्त 2020, दिल्ली।। देश की एक मात्र सरकारी टेेलिकाॅम कंपनी ”बीएसएनएल’’ ने देश के कोने कोने में लोगों को इंर्टनेट पहुंचाने के लिए अपना नया पोर्टल http://bookmyfiber.bsnl.co.in/ लाॅन्च किया है। यूजर अपने नये कनेक्शन के लिए आवेदन इस पोर्टल पर जा कर सकते है। खास बात यह है कि इस पोर्टल को देशभर में ’’बीएसएनएल’’ के सभी टेलिकाॅमसर्किल्स में लाॅन्च किया गया है, और इसकी मदद से बहुत आसानी से इंटरनेट सर्विस का लाभ उठा पाएगेें। नये फाइबर कनेक्शन के लिए । अगर आप भी http://bookmyfiber.bsnl.co.in/ का इस्तेमाल करके नया फाइबर कनेक्शन लेना चाहते है तो उसके लिए आपको केवल इस वेबसाइट को ओपन करके वहां अपनी डिटेल भरनी होगी। जिसमें लोकेशन, सर्किल, पिनकोड, नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आई डी पर जानकारी मांगी जाएगी। इसका इंटर फेस बेहद ही आसान है और यूजर्स को इस्तेमाल के दौरान कोई परेशानी नहीं होगी। इस पोर्टल को ओपन करते ही ओवर व्यू मैप दिखाई इेगा और इसमें दिए गए पाॅप अप फंक्शन में आप लोकेशन डालकर ई-मेल आई डी टाइप कर सकते है। इस पोर्टल पर कई तरह के ऑफर है, यानी आप अपनी सुविधा के अनुसार फाइबर प्लान को चुन सकते है। यहां पर जो शुरूआती ऑफर है। 499 रूपये है और इसमें यूजर्स को अनलिमिटड डाटा के साथ ही अनलिमिडकाॅलिंग की भी सुविधा दी जा रही है। और इसके अलावा आप 429 रूपये, 777 रूपये, 849 रूपये से लेकर 2,499 रूपये तक से अधिक तक के प्लानसिलेक्ट कर सकते है। बता दें कि प्लान की कीमत सर्किल्स पर भी निर्भर करती है। बीएसएनएल ने अपनी फाइबर ऑप्टिकब्राफड बैंड सर्विस को साल 2019 में लाॅन्च किया था और धीरे-धीरे पूरे देश में उपलब्ध करा दिया है।
मंसूर आलम
Leave a Reply