सत्यम् लाइव, 6 जून 2020, दिल्ली।। भारत की राजधानी दिल्ली मेें एक बार फिर से लॉकडाउन की तरह सभी प्रमुख बाजार फिर से बन्द कियेे जा सकते हैं कोरोना वायरस संक्रमण जो दिल्ली में तेजी से बढ रहे हैं उससे दिल्ली में बाजार बन्द हो या नहीं इससे ऑनलाइन सर्वे कराया जा रहा है जिसमें व्यापारियों से बाजार बन्द करने को लेकर राय मॉगी जा रही है। ये सर्वे शुक्रवार की शाम तक पूरा हो जायेगा। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल के बताया कि ऑनलाइन सर्वे फार्म भेज कर दिल्ली के व्यापारी संगठनों से बाजार बंद करने या बाजार चालू रखने के मुद्दे पर उनकी राय मांगी है। आज बाजार के छोटे से सर्वे में ये ज्ञात हुआ कि बाजार का छोटा व्यापारी हो या बडा अब सरकार के बहुत नाराज है। व्यापारी की बात सुनकर ऐसा लगता है कि सारा गुस्सा वो मीडिया के सामने आते ही उतार देना चाहता है और छोटा व्यापारी तो साफ कह रहा है कि जब मरना ही तो बाहर निकल कर क्यों न मरें। आपको एक झलक दिल्ली बाजार की कॉनेट प्लेज की बाजार का एक झलक देखकर ऐसा लगता ही नहीं है कि यहॉ पर कभी ऐसी भीड रहती थी कि पैर रखने की जगह नहीं रहती थी परन्तु आज पूरी बाजार सूनी पडी है।
संकलन राज बहादुर ‘कृष्णा’
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.