“वोटर लिस्ट से कई नाम डिलीट होने साथ ही नाम और सीरियल नंबर गलत होने की खबर से BJP का दावा, AAP पर साजिश का आरोप, खटखटाया EC का दरवाजा”
सत्यम् लाइव, 4 दिसम्बर 2022, दिल्ली : Delhi MCD Election 2022 Live Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाल ही में परिसीमन के बाद आज पहले निकाय चुनाव के लिए लोग मतदान कर रहे हैं. पूरी दिल्ली में 13,638 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं. कुल 56 हजार ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां कुल 250 वार्ड में वोटिंग होनी है. चुनाव के मद्देनजर रविवार को यानी आज राष्ट्रीय राजधानी में सभी खुदरा और थोक बाजार बंद हैं. इसके बारे में चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज ने इसके बारे में जानकारी दी है. मतदान के पल पल की खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ..
लाइव अपडेट
जारी है मतदान
दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. दोपहर 2 बजे तक करीब 30 फीसदी मतदान हो चुका है. चुनाव में मुख्य तौर पर भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. एमसीडी के 250 वार्ड के लिए हो रहे चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता हिस्सा ले रहे हैं.
दो बजे तक 30 फीसदी मतदान
दोपहर दो बजे तक 30 फीसदी मतदान हो चुका है. सुबह में लोगों की कतार नजर आ रही थी. लोग अभी भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं.
भाजपा और ‘आप’ आमने-सामने
दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों के लिए मतदान जारी है. इसी बीच राजनीति गरमाती नजर आ रही है. भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों ने ही वोटर लिस्ट से अपने समर्थकों के नाम गायब होने का की बात उठायी है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमारे करीब एक हजार समर्थकों के वोट काटने का काम किया गया है, तो वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं जो एक साजिश के तहत किया गया है.
त्रिकोणीय मुकाबला
दिल्ली में निगम चुनाव के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. इस चुनाव में मुख्य तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 250 वार्ड के लिए हो रहे चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के पात्र हैं, जिसके परिणाम राष्ट्रीय राजधानी से परे प्रभाव डाल सकते हैं.
संवाददाता : योगेश कश्यप
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.