सत्यम् लाइव, 12 दिसम्बर 2020, उत्तर प्रदेश : बरेली (#Bareilly) के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के परतापुर चौधरी में मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़ गया और नौबत यहां तक आ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी।जिसमें एक पक्ष के 4 लोग घायल हो गए।वही एक बुजुर्ग की इस घटना के बख्त मौत हो गई।
इज्जत नगर क्षेत्र के गांव परतापुर चौधरी में गली में मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में एक बच्चा सहित 4 लोग घायल हो गए। 1 बुजुर्ग की मौत भी हो गई।
बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है।स्थानीय पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
सूचना पाकर एसएसपी और एसपी सिटी तमाम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं इस मामले में थाना इज्जत नगर में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है|
संदीप चंद्र (संवाददाता)
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.