वर्ल्ड डायबिटीज डे पर फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का किया गया आयोजन

0
0
E90a5d12 83f3 4eb7 9fc0 4c610da73af2

सत्यम् लाइव, दिल्ली : दिनांक 14 नंबर 2019 को कपिल हॉस्पिटल के माध्यम से ” वर्ल्ड डायबिटीज डे ” पर एक फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया । इस अवसर पर “एम्क्यौर फार्मास्यूटिकल लिमिटेड ” के मैनेजर चंदन कुमार पांडे उपलब्ध रहे व फ्री में दवाइयां वितरित की गई । चेकअप कैंप की अध्यक्षता डॉ भास्कर ( एमडी ) व धीरज कुमार सिंह ने की । इस अवसर पर ngo के कई सदस्या मौजूद रहे। मनोज सिंह ( अध्यक्ष ) भोजपुरी सेवा समिति नें कपिल हॉस्पिटल के तमाम अधिकारियो को धन्यवाद दिया जिन्होने इतने बड़े आयोजन को किया । लगभग 750 लोगों ने इस मेडिकल चेकअप कैंप का लाभ उठाया । डॉक्टर भास्कर का कहना था कि हम इस दिवस को जागरूकता अभियान के तौर पर देखते हैं । हम हर साल लगातार केम्प लगाते रहे हैं । हर साल एनजीओ के प्रमुखों को बुलाते रहे हैं। डायबिटीज के बारे में प्रमुखता से जानकारी हम लोगों को दे सकें। ऐम्कुओर फार्मास्यूटिकल्स कंपनी ने फ्री में दवाइयां बांटी । लोगों ने सहारा इस मौके पर संजय सिंह रमेश पंत आदि मौजूद रहे ।

Ads Middle of Post
Advertisements

B8ee6f10 Cfab 4c4d A141 0cdaed039771

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.