सत्यम् लाइव, 3 मई 2021, दिल्ली।। राष्ट्रीय टास्क फोर्स ने दूसरी बार दी सलाह, तत्काल राष्ट्रीय लाॅकडाउन लगाने की सिफारिश की, तो दिल्ली, हरियाणा, ओडशा सहित कई राज्यों में लाॅॅकडाउन की घोषणा की जा चुकी है। पिछले पॉच माह से कोरोना महामारी ने फिर से पॉव पसारे हैं 12 राज्यों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय टास्क फोर्स ने राष्ट्रीय लाॅकडाउन लगाने की सिफारिश की है स्वास्थ्य मंत्रालय के ही अनुसार 150 जिलों में संक्रमण दर 15 फीसदी से भी ज्यादा है। जबकि 250 जिलों में संक्रमण दर 10 से 15 फीसदी के बीच है। ऐसे में इन इलाकों में एक सख्त लाॅकडाउन की आवश्यकता है।
कुछ दिन पहले भी राष्ट्रीय टास्क फोर्स ने सरकार से संक्रमण प्रभावित जिलों में लाॅकडाउन की सिफारिश की थी लेकिन कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के चलते इस पर विचार नहीं किया गया। तो वहीं 20 अप्रैल को पीएममोेदी ने देश के नाम संबोधन में ही यह स्पष्ट कर दिया था कि सरकार लाॅकडाउन नहीं लगाना चाहती। वह लाॅकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने राज्यों से भी कहा था कि लाॅकडाउन का निर्णय अंतिम विकल्प के रूप में ही किया जाए इस वक्त देश के लिए दवा की आवश्यकता है।
मंसूर आलम
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.