सत्यम् लाइव संवाददाता, दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी में नव नियुक्त एसीपी एवं एसडीपीओ योगेंद्र खोखर का भोजपुरी सेवा समिति और दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकारों के समूह ने भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर स्वागत किया। समारोह में श्री योगेंद्र खोखर को फूलों का गुलदस्ता, तुलसी का पौधा और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

एसडीपीओ का पदभार संभालते ही एसीपी योगेंद्र खोखर ने इलाके में पैदल गश्त की व्यवस्था पुनः शुरू कर दी है, जिससे आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हो और असामाजिक तत्वों में डर का माहौल कायम हो सके। यह कदम स्थानीय लोगों द्वारा सराहनीय बताया जा रहा है, क्योंकि इससे अपराध पर नियंत्रण और पुलिस-जनता के बीच विश्वास बढ़ाने में मदद मिलेगी।
सम्मान समारोह के दौरान कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें राष्ट्रीय शान अख़बार के श्याम कुमार बघेल, क्राइम एपिसोड के टीपू सुल्तान, अयान मलिक, भोजपुरी सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज भरेजा सहित अन्य सदस्य शामिल थे। सभी ने एसीपी खोखर के नेतृत्व में क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की उम्मीद जताई।
स्थानीय नागरिकों का मानना है कि एसीपी योगेंद्र खोखर का कार्यशैली और क्षेत्र के प्रति समर्पण आने वाले समय में जहांगीरपुरी को अपराध मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
संवाददाता: मनोज सिंह, दिल्ली





















