सत्यम् लाइव, 11 फरवरी 2021, दिल्ली।। दिल्ली के बार्डर पर चल रहे किसान आन्दोलन का 78वॉ दिन प्रारम्भ हो चला है साथ ही जनमानस हो या फिर भारत सरकार के ही अधिकारी सब के सब लगातार कह रहे हैं कि कृषि कानून ठीक नहीं है ये भारत के किसानोंं के लिये हितकर नहीं है। ये वाक्य आपको दिल्ली बार्डर पर तैनात सिपाही भी कहता हुआ मिल जायेगा। परन्तु भारतीय जनता पार्टी के एक भी सांसद और विधायक या मेम्बर तक मानने को तैयार नहीं हैं। बात शायद पार्टी के प्रोटोकॉल की होगी परन्तु यहॉ तो मेम्बर भी कहता हुआ नजर आ रहा है कि कृषि कानून से बहुत फायदा होगा ये वो मेम्बर है जिसे उम्मीद है कि शायद मुझे भी कुछ मिल जायेगा। आज मथुरा की सांसद और फिल्मी अभिनेत्री हेमामालिनी ने किसान को गलत बताया है। साथ ही ये कहा कि जब मोदी जी किसान के हित में इतना काम कर रहे हैं तो फिर ये बिल किसान विरोधी कैसे हो सकता है? साथ ही कहा ये बिल भारतीय किसानों को आत्मनिर्भर बनायेगा। बजट पर बोलते हुए कहा कि बजट बहुत ही अच्छा है जो सभी के मदद करेगा। विदेशी कलाकारों पर भी तर्ज कसते हुए कहा कि ये हमारा आन्तरिक मामला है उन कलाकारों को भारत से क्या चाहिए जो वो ऐेसे बोल रहे हैं।
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.