सत्यम् लाइव, 14 जून 2020, दिल्ली।। भारतीय जनता पार्टी अब वर्चुअल रैली आयोजित करके जनता को अपनी किये गये कार्य की उपलब्धियॉ गिनवा प्रारम्भ किया है। इस पर शनिवार को वर्चुुुुअल रैली का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कोरोना नामक संकट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता से समय समय पर संवाद कर रहे हैंं लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जनता से दूरी बनाकर रखी है जबकि मोदी जी दिल्ली के लोगों के साथ खडे हैं। स्मृति इरानी ने कहा कि मैं हर उस परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूॅॅ जिसने किसी अपने को खोया। मैं दिल्ली के हर उस नागरिक के प्रति अपने संगठन की तरफ से यह आश्वासन व्यक्त करना चाहती हूॅॅ, दिल्ली में, भाजपा का हर कार्यकर्ता, आपकी एक आवाज पर, आपकी सेवा के लिये उपस्थित हो जाएगा। ये सरकार गरीब के कल्याण के लिये समर्पित सरकार है, यह हमें लॉकडाउन के बाद गरीब कल्याण योजना के माध्यम से 1 लाख 70 हजार करोड़ की व्यवस्था में दिखा, 130 करोड़ से ज्यादा लोगों के इस देश में कोई भी भूखा ना रहे इस मनसा से पीएम ने 80 करोड़ लोगों को 3 महीने का राशन दिलवाया। केन्द्रिय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संवाद मेें, दिल्ली सरकार की कमियॉ बताते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता की तरफ नहीं देख रही है जबकि नरेन्द्र मोदी जी लगातार दिल्ली की जनता से सम्पर्क करके अव्यवस्था को समाप्त करने में लगे हुुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि “संकट की घड़ी में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। यह पैकेज भारत को एक नया अवसर और एक नई ताकत देगा। कोरोना संकट में कोई भूखा न सोए इसकी भी चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की, इसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मुफ्त में राशन और गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस सिलेंडर बांटे गए।” स्मृति ईरानी ने लॉकडाउन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के सेवा कार्यों की भी चर्चा की। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कोरोना संकट के समय 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को भोजन कराया है। मैं इस काम के लिए पार्टी अध्यक्ष, उनकी टीम और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देती हूं। स्मृति ईरानी ने कहा कि मोदी सरकार ने जहां 10 करोड़ घरों में शौचालय बनाकर माताओं-बहनों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया। वहीं, 2.5 करोड़ बेघर लोगों को घर देने का काम किया। 2014 में नरेन्द्र मोदी, जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार गरीबों, आदिवासियों, दलितों की सरकार होगी। मोदी जी जो बोलते हैं वह करते हैं
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.