सत्यम् लाइव, 14 अगस्त 2020, दिल्ली।। दिल्ली में एक बार फिर से वाहन केे चालक पर सख्ती की जाने की तैयारी हो चुकी है। दिल्ली सरकार अब प्रदूषण को राोकने के प्रयास में नया कदम उठाने जा रही है जिसमें जिस वाहन चालक के पास (PUC) वैलिड प्रदूूूूूूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र नहीं हाेेेेगा उसको चलान का समना करना पडेेेेगा । जिसके तहत यह चलान राशी 10,000 हाेेगीी, यह नियम 1सितम्बर 2019 से लागू है । परिवहन विभाग एक अधिकारी ने कहा की अब इस पर सख्त कदम उठाते हुए परिवहन विभाग ने इसके लिए 40 टीमे तैनात की हैै जो वैैलिड प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र देखेगींं और प्रदूषण फैलाने वाले पर जुर्माने के तहत चलान काटेगींं। ये टीमें दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिती द्वारा पहचाने गयेे 13 पॉल्यूूूूूशन हॉटस्पॉट पर तैैैैनात होगीं, जिसमें आनन्द विहार , आर के पुरम, जहाॅॅॅॅॅगीर पुरी, विवेक विहार, माया पुरी समेत अन्य स्थान शामिल है।1 सितम्बर 2019 को संशाेेधित मोटर वाहल अधिनियम के तहत वैैैैध (PUC) के बिना वाहन चलाना, उसका जुुुुुुुर्माना 1000 से 10,000 हो गया था।
मंसूर आलम
Leave a Reply