सत्यम् लाइव 28 मई 2021, दिल्ली।। इग्नू अर्थात् इंदिरा गाॅंधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जून मेंं होने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जिसमे जून माह मेंं होने वाली परीक्षा में जो विद्यार्थी बैठना चाहते है, वो अपना रजिस्ट्रेशन इग्नू के वेबसाइट पर जाकर सकते है। इग्नू हर साल दो सेशन के तहत परीक्षा करवाता है। एक जनवरी सेशन में और दूसरी जून सेशन में। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 17 मई 2021 से शुरू हो गई है और अंतिम तारीख 15 जून 2021 है। इग्नू के विद्यार्थी 15 जून 2021 से पहले अपना परीक्षा फीस जमा करा सकते है और जो विद्यार्थी 15 जून के बाद परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगें उन्हे देरी से अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए (लेट फीस) अतिरिक्त राशी जमा करनी होगी।
मंसूर आलम




















