सत्यम् लाइव, 2 अप्रैल 2021 दिल्ली।। सिविल लाइन जिले में तैनात सिपाही लक्ष्मण ने अपने साथियों के साथ अदम्य साहस का परिचय दिया है । मामला मजनू का टीला से वजीराबाद पुल की ओर जाने वाले रास्ते का है। सिपाही संदीप जो कि जैगवार टीम के इंचार्ज हैं जो कि पहले भी पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज के साथ काम कर चुके हैं को पुलिस उपायुक्त नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के एन टो अल्फांसो ने संदीप को इंचार्ज के रूप में जगुआर टीम की कमान सौंपी है जिसका काम है झपटमारों पर लगाम लगाना।
संदीप के निर्देशन में जैगवार टीम को बाहरी रिंग रोड पर तैनात किया गया है। उद्देश्य है मोटरसाइकिल से गश्त करने का ताकि छीना झपटी व छेड़खानी पर लगाम लगाई जा सके। नतीजा देखने को यह मिला कि दो युवक सफेद कुर्ता पजामा पहने बिना हेलमेट के मजनू का टीला से वजीराबाद की ओर जाते दिखे पुलिस के सिपाही लक्ष्मण भी उनके पीछे सरकारी मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए गए । पास से गुजर रहे मनोज सिंह जो कि एक एन.जी.ओ के संचालक और सत्यम् लाइव के रिपोर्टर भी है वह अपनी गाड़ी से बुराड़ी की ओर जा रहे थे । उन्होंने जब पुलिस को पीछा करते हुए देखा तो उन्होंने भी अपनी गाड़ी से दोनों युवकों का पीछा करना चाहा परंतु वह युवक मोटरसाइकिल को बड़ी तेज गति से चला रहे थे और भागने में सफल रहे परंतु फिर भी सिपाही लक्ष्मण का प्रयास सराहनीय था उनके जज्बे को सलाम । उनका साथ सिपाही कुलदीप भी दे रहे थे परंतु सफलता हाथ नहीं लगी।
एक बात जो सामने आई वह थी की पुलिस ने अपने प्रयास किए ताकि लोगों में विश्वास रख सके व बदमाशों के मन में दहशत फैल सके । जब इस बारे में सिपाही संदीप से पूछा गया तो सिपाही संदीप ने बतलाया कि वह अपनी ड्यूटी के प्रति जागरूक हैं व इसी तरह से प्रयास करते रहेंगे ताकि छीना झपटी और अपराधों पर पर लगाम लग सके|
सवाददाता- मनोज सिंह
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.