सत्यम् लाइव, 10 अगस्त 2021, झारखंड ।। झारखंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर लाठीचार्ज ज़िला कलेक्टर कार्यालय के बाहर किया गया। ये 10वीं और 12वीं छात्राएं अपने रिज़ल्ट से असंतुष्ट नहीं हैं इनका कहना है कि जब 11वीं के आधार पर रिर्जल्ट बनाया गया है और 11वीं में पास हैं तो फिर 12वीं में कैसे फेल हो गये? आश्चर्य इस बात से है कि पुलिस अधिकारियों ने इन छात्राओं पर लाठी चालायी। वायरल विडियों में पुलिसकर्मियों के साथ अधिकारी भी है जो लाठी चला रहे हैं। वाक्या धनबाद में कलेक्टर कार्यालय का है जहॉ पर राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता मीटिंग कर रहे थे और छात्राएं अपनी मांग उनकी सामने रखना चाहती थीं इस हॉल के दरवाज़े पर छात्राओं पर बल प्रयोग करते हुए विडियों सामने आ गया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बताया कि कोई छात्र परीक्षा में पास नहीं होता या बेहतर रिजल्ट की अपेक्षा करता है तो विभाग की प्रक्रिया के तहत दोबारा आंकलन करवाया जा सकता है। महतो ने यह भी कहा कि जहां तक लाठीचार्ज की बात है तो इस मामले में धनबाद कलेक्टर ने जांच शुरू करवा दी है। झारखंड भाजपा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘दमनकारी सरकार लोगों की आवाज़ दबाना चाहती है धनबाद की छात्राओं पर लाठी चलाना शर्मनाक घटना थी। जनता इसका जवाब जल्दी देगी।’’
सुनील शुक्ल
Leave a Reply