असंतुष्ट छात्राओं पर लाठीचार्ज …..झारखंड

Lathi

सत्यम् लाइव, 10 अगस्त 2021, झारखंड ।। झारखंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर लाठीचार्ज ज़िला कलेक्टर कार्यालय के बाहर किया गया। ये 10वीं और 12वीं छात्राएं अपने रिज़ल्ट से असंतुष्ट नहीं हैं इनका कहना है कि जब 11वीं के आधार पर रिर्जल्ट बनाया गया है और 11वीं में पास हैं तो फिर 12वीं में कैसे फेल हो गये? आश्चर्य इस बात से है कि पुलिस अधिकारियों ने इन छात्राओं पर लाठी चालायी। वायरल विडियों में पुलिसकर्मियों के साथ अधिकारी भी है जो लाठी चला रहे हैं। वाक्या धनबाद में कलेक्टर कार्यालय का है जहॉ पर राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता मीटिंग कर रहे थे और छात्राएं अपनी मांग उनकी सामने रखना चाहती थीं इस हॉल के दरवाज़े पर छात्राओं पर बल प्रयोग करते हुए विडियों सामने आ गया।

Ads Middle of Post
Advertisements

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बताया कि कोई छात्र परीक्षा में पास नहीं होता या बेहतर रिजल्ट की अपेक्षा करता है तो विभाग की प्रक्रिया के तहत दोबारा आंकलन करवाया जा सकता है। महतो ने यह भी कहा कि जहां तक लाठीचार्ज की बात है तो इस मामले में धनबाद कलेक्टर ने जांच शुरू करवा दी है। झारखंड भाजपा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘दमनकारी सरकार लोगों की आवाज़ दबाना चाहती है धनबाद की छात्राओं पर लाठी चलाना शर्मनाक घटना थी। जनता इसका जवाब जल्दी देगी।’’

सुनील शुक्ल

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.