सत्यम् लाइव, 2 सितम्बर 2021, मध्य प्रदेश।। मध्य प्रदेश के कुसमी नामक इलाके के नजदीक भुईमाड़ कुदरत का करिश्मा सबने अपनी नंगी आँखों से देखा। और सभी का कहना था कि ये मैं अपने जीवन में पहली बार देखा। हैरान और परेशान करने वाले इस नजारे को सभी ने अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाला। ये नजारा था धरती से सीधे आसमान में जाता हुआ पानी।
लगभग पिछले 24 दिनों से भयंकर बारिश के कारण जल भराव खूब है। देवरी बांध पूरा भरा हुआ चल रहा है इसी देवरी बॉध से अचानक पानी आसमान की ओर जाने लगा। इस दुर्लभ नजारे को लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद किया। कुछ लोगों का कहना है कि ये किसी बड़ी अनहोनी का संकेत है प्राप्त सूचना के मुताबिक लगभग 15 मिनट तक प्रकृति का अद्भुत नजारा लोगों ने देखा। इसके बाद ऊपर उठता हुआ पानी स्वयं बॉध पर गिरा और पानी उठना बन्द हो गया।
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.