सत्यम् लाइव, 18 मई 2021, दिल्ली।। अमरेली और भावनगर की ओर से होते हुए चक्रवाती तूफान तौकते अब लगभग गुजरात से गुजर ही गया है वहीं, तूफान का असर अभी बरकरार है। कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है इसी दृष्टिकोण से सूरत एयरपोर्ट को आज मंगलवार को दोपहर 1 बजे तक के लिये बंद कर दिया गया है। अरब सागर में फंसी दो बड़ी नौकाओं मेें लगभग 410 लोगों को बचाने की मुहिम मेंं लगातार नौ सेना के लोग लगे हुए हैं।
मुम्बई में 21 साल का रिकार्ड तोडकर आगे बढता ये तूफान सैकडों परिवारों को तबाह करता हुआ। सैकडों पेडों को धरासाही करता हुआ। स्वयं अपनी छाप छोडता चला जा रहा है। 6 लोगों को अपने साथ की मौत की खबर है तथा 9 लोग घायल भी हुए हैं भारी संख्या में बिजली केे खंभे भी क्षति ग्रस्त हुए हैं। कर्नाटक में भी तौकते तूफान ने कहर बरपाते हुए 121 गॉवों को प्रभावित किया है। राज्य में लगभग 40,000 पेड़ गिर गए हैं और 16,500 झोपड़ियां प्रभावित हुई हैं ये वाक्य गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी जी के हैं।
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.