सीएम ठाकरे ने चक्रवात निसर्ग को लेकर राज्य के लोगों से दो दिन तक घरों के अंदर रहने की अपील की।
सत्यम् लाइव 3 जून 2020, दिल्ली।। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में हवा के दबाव से बना ये चक्रवात आज मुम्बई की धरती से टकरा सकता है। इसकी गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात के बीच में ये हरिहरेश्वर व दमन के नजदीक अलीबाग के पास टकराने की संभावना जताई गयी है। भारतीय मौसम विभाग मुंबई की वैज्ञानिक शुभांगी भूटे के अनुसार पूरे रायगढ़, मुंबई, ठाणे, पालघर में भारी से भारी वर्षा की संभावना जताई थी। दोपहर 1-3 बजे के बीच ये अलीबाग के दक्षिण में यह जमीन से टकराएगा। हवा की रफ्तार 100-120 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से इस समय चल रही है। आपकी जानाकारी केे लिये बताऐं कि मुम्बई की ऊॅची-ऊॅची मंजिलों के साथ ही आधी आबादी झुुपडी में बसर करती है जो पूरा क्षेत्र ही समुद्र तट के पास में है अब जब तूफान 120 किमी/घंटे की रफ्तार के साथ अलीबाग तट से टकरा चुका है तो समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें भी उठ रही हैं तेज हवाओं की वजह से कहीं पेड़ उखड़ रहे हैं तो कहीं पर छतें हिल जा रही हैं। तूफान के असर की वजह से तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण अब मुंबईवासियों के लिए खतरा कम लग रहा है। तूफान के कारण महाराष्ट्र में दो दिन तक सब कुछ पूरी तरह से बंद रहेगा। मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचालन भी सीमित कर दिया गया है। सीएम ठाकरे ने चक्रवात निसर्ग को लेकर राज्य के लोगों से दो दिन तक घरों के अंदर रहने की अपील की है।
उपसम्पादक सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.