सत्यम् लाइव, 17 जुलाई 2020, दिल्ली।। सोशल मीडिया अब खबरों की दुनिया में आत्मनिर्भर बनता जा रहा हैै और एक ऐसा आत्मनिर्भर जहॉ से प्रत्यक्ष रूप से रिकार्डिग आती रहती है। ऐसा ही मुम्बई के गोराई नामक स्थल से खबर आ रही है जिससे प्राप्त सूचना के अनुसार गोराई मेंं पिछले दिनों कोई कोरोना के केस नही थेे, एक व्यक्ति को हल्का बुखार, सर्दी खाँसी हुई तो चेक करवाने गया उसे जबरदस्ती भर्ती करके रिपोर्ट positive बताई गई। फिर अचानक उसकी आज मृत्यु हो जाती है और पूरी बाडी पैक करके जलाने की तैयारी की जाती है मगर परिवार वालो के जिद्द करने पर जब बाडी को खोला जाता है तो शरीर के सारे अंग गायब मिलते है ये अभी महाराष्ट्र मे “मृत शरीर कैराना घोटाला” सामने आने से हाँस्पीटल मे हडकंप मचा हुआ है, आखिर कितने लोगो के साथ ऐसा खिलवाड़ किया गया है। ये खबर सोशाल मीडिया पर कल से लगातार चलाई जा रही है और इस वीडियो में पूरेे गॉव की औरतें मिलकर, पुलिस कर्मी से बहुत कुछ कहती हुई नजर आ रही हैं। गोराई भारत के मुंबई में धारावी चेट में एक गाँव है। यह साल्सेट द्वीप के उत्तर-पश्चिमी भाग पर स्थित है। गोराई आमतौर पर मनोरीक क्रीक और गोराई क्रीक को पार करके या भायंदर के माध्यम से ओवरलैंड मार्ग से पहुंचता है। यदि इसी तरह से ऐसी खबरें आती रहीं तो लोगों का विश्वास समाप्त होता नजर आ रहा है।
सुनील शुक्ल
Leave a Reply