सत्यम् लाइव, 30 दिसम्बर 2020, दिल्ली : अनमोल फाउंडेशन के सचिव एवं सक्षम सह प्रांत अनुसंधान प्रमुख उत्तराखंड सतीश कुमार चौहान दिव्यांग जनों की सेवा के लिए नई पहल की शुरुआत की इस शुरूआत से दिव्यांगों में खुशी की लहर हो गई आज समाज कल्याण विभाग के सहयोग से 10 रोडवेज वितरित किए निश्चल शर्मा जसकीरत अश्वनी जुबैद बिस्मिल पृथ्वी जीत धानी सोनू आदित्य आदि दिव्यांग बच्चे को रोडवेज पास देकर शुरुआत क्या दिव्यांग बच्चे रोडवेज बस लेकर अत्यंत खुश थे खुशी का माहौल देखने लायक था और सतीश चौहान ने वायदा किया कि आने वाले समय में हम दिव्यांगों के लिए नए-नए योजनाओं की शुरुआत करने जा रहे हैं जल्द ही दूसरी योजनाएं भी चालू की जाएगी सक्षम दिव्यांग जनों का एक राष्ट्रीय स्तर का संगठन है समय-समय पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा विद्या उनकी प्रतिदिन की रोजमर्रा के लिए आने वाले सामग्री को भी वितरित किया जाएगा
ये भी पढ़े : सत्यम् लाइव (ई-पेपर), वर्ष: 10, अंक: 43, 28 दिसंबर से 3 जनवरी 2021
अंत में सतीश कुमार चौहान ने अपने भाषण में कहा कि दिव्यांगों के लिए हम हर समय तत्पर खड़े हुए हैं और किसी भी दिव्यांगजन को अगर हमारे से किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है वह हमेशा हमसे संपर्क कर सकते हैं हम उनकी सेवा के लिए तत्पर तैयार है सक्षम संगठन वास्तविक रुप से दिव्यांगों के लिए एक ऐसा संगठन है जो निष्पक्ष निर्भीक रूप से समाज की सेवा में तत्पर खड़ा हुआ है और उसी कड़ी में काशीपुर उधम सिंह नगर मैं संगठन के समस्त पदाधिकारी व समस्त टीम आपके साथ हमेशा खड़ी हुई है और भविष्य में घोषणा की है कि नई नई योजनाओं का आरंभ हम जल्द से जल्द करेंगे इस को सुचारू रूप से चलाने के लिए सक्षम का जिला यूनिट आपके साथ हमेशा मौजूद रहेगी और हर्ष सहायता के लिए आपके साथ कदम से कदम मिलाकर रहेंगे

Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.