सत्यम् लाइव, 25 मार्च 2021, दिल्ली।। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूलों में कार्यरत विशेष अध्यापकों ने आम जनता मे दिव्यांग बच्चों की शिक्षा एवं सरकार द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाएं के बारे में अवगत कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया l जिसमे चंद्र नगर स्कूल के विशेष अध्यापकों के साथ अन्य स्कूलों के विशेष अध्यापकों ने मिल कर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन जगह- जगह पर किया तथा रैली भी निकाली । इस आयोजन मे स्कूल SSA प्रभारी TDC प्रभारी अन्य अध्यापक एवं विशेष बच्चों के अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया l






















