सत्यम् लाइव, 14 अगस्त 2021, उत्तर प्रदेश ।। उत्तर प्रदेश के कानपुर में बर्रा क्षेत्र के अन्दर रामगोपाल चौराहे से कुछ दूर वरुण विहार में। दो परिवारों के बीच आपसी झगड़ा होता है और इसकी सूचना पहले ही दी जाती है। धीरे-धीरे ये दो परिवारों का झगड़ा अब सम्प्रदायिक का रूप ले लेता जा रहा है और शासन और प्रशासन शान्त रहकर इसे देख रहे हैं। इस बस्ती में दो पड़ोसियों के बीच कुरैशा बेगम और रानी के बीच मोटरसाईकिल के मसले को लेकर एक शाम झगड़ा होता है। इस झगड़े में मारपीट की रिर्पोट लिखाई जाती है फिर रानी की तरफ से झेड़झाड़ की रिपोर्ट लिखाई जाती है। क्षेत्र से प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस ने इस छोटे से झगड़े को पड़ोसी के झगड़े को समझकर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन इस झगड़े में रानी को किसी ने बजरंग दल के पास पहुॅच गयी। बजरंग दल वाले करैशा के उनके बेटे को पकड़ने पहुॅच गये। उनके बेटे तो घर पर थी नहीं। उनका देवर पकड़ मेंं आ गया।
इस युवक को पीटते हुए ‘जयश्री राम’ के नारे लगवाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वाइरल कर दिया। इस वीडियों में उस व्यक्ति की बेटी भी नजर आ रही है जो सभी से रोते हुए अपने पिता को छोड़ देने के लिये हाथ जोड़ रही है। इस वीडियों को कानपुर के एक छोटे चैनल ने न्यूज बनाकर भी चलाया कि गलती न होने पर पिटता रहा युवक। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हो जाता है और पूरा शहर तनाव ग्रस्त हो जाता है। तब पुलिस एक्शन में आती है। कमिशनर कानुपर असीम अरूण इस मामले की जानकारी लेते हैं और 3 मुख्य आरोपी राजेश बैण्ड वाला, अमन गुप्ता, राहुल कुमार को पुलिस पकड़ लेती है। अब बजरंग दल इनके पकड़े जाने पर पुलिस को एक पक्षिय दोषी ठहराते हुए गुरुवार 12 अगस्त को देर रात्रि डीसीपी साउथ रवीना त्यागी के आफिस के बाहर प्रदर्शन करती है और हनुमान चालीसा पढ़ती है।
सबसे अहम् बात ये है कि पिटने वाले अफसार का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है। उसका नाम भी पुलिस रिकार्ड में कहीं नहीं लिखा था और ये झगड़ा मात्र दो महिलाओं के बीच का था परन्तु शहर सहित पूरा मुद्दा अब राजनैतिक के द्वार से होता हुआ सम्प्रदायिकता की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभी भी दबिशें जारी है।
जनता का पुलिस पर आरेप है कि योगीराज्य में मानवाधिकारों को ठेंगे पर रखकर पुलिस ‘आपरेशन लंगड़ा’ चला रही है तो दूसरी ओर कानपुर बजरंग दल के जिला संयोजक का कहना है कि ‘‘हम हिंदू समाज को आहत नहीं होने देंगे। हम अपने सनातन धर्म को बचाने के लिए स्वयं सझम हैं। अगर कोई भी परिवार परेशान रहेगा तो हम उसके लिए ढाल बनकर खड़े हैं। अब तक प्राप्त सच्चाई इतनी ही पता चल रही है कि रानी के दरवाजे पर बाइक लड़ने को लेकर यह झगड़ा प्रारम्भ हुआ जो अब पूर्ण सांप्रदायिकता का रूप ले चुका है। जब अफसार की पिटाई हो रही थी अब पुलिस मौके पर पहुॅच गयी थी और अफसार की जान बचाकर और उसकी तरफ से कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट की एफआईआर की दर्ज की।
अब रिपोर्ट के अनुसार रानी के अनुसार सद्दाम, सलमान और मुकुल के ख़िलाफ़ छेड़खानी तथा धर्म परिवर्तन की शिकायत दर्ज कराई थी जबकि कुरैशा बेगम ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। परन्तु ये झगड़ा प्रारम्भ ही दो महिलाअें के बीच मात्र मोटरसाईकिल के खड़े करने से हुआ था। ये बात शेष सभी लोग बता रहे हैं कुछ ने तो यहॉ तक कहा कि यदि दंगा आगे बढ़ता है तो पहले ही हम सब गरीबी में जी रहे हैं आगे मरने के सिवा कोई रास्ता नहीं होगा। प्रशासन ने सतर्कता पूर्वक पीएसी को तैनात कर दिया है।
सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.