सत्यम् लाइव, 22 दिसम्बर 2020, दिल्ली :सुरभि और समृद्धि (#Surabhi.Samriddhi) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. वह अकसर अपने स्टाइल और अपने डांस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. चिंकी मिंकी का एक वीडियो खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है, जिसमें वह अंग्रेजी गाने पर जबरदस्त अंदाज में थिरकती हुई दिखाई दे रही हैं |
इस वीडियो को चिंकी मिंकी (#ChinkiMinki) के इस डांस वीडियो में उनकी एनर्जी और स्टेप कमाल के लग रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर करते हुए चिंकी मिंकी ने लिखा, “अपने पसंदीदा के साथ डांस कर रही हूं.” सुरभि समृद्धि यानी चिंकी मिंकी के इस वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब दोनों ने अपने डांस से यूं सबका ध्यान खींचा हो|
इससे पहले भी चिंकी मिंकी (#ChinkiMinki) अपने कई वीडियो को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं. अपने एक वीडियो में चिंकी मिंकी ने अपने रूम का टूर भी करवाया था. ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक करीब एक लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. इसके साथ ही फैंस भी चिंकी मिंकी के इस वीडियो पर कमेंट करते नहीं थक रहे हैं.
चिंकी मिंकी (#ChinkiMinki) के इस डांस वीडियो में उनकी एनर्जी और स्टेप कमाल के लग रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर करते हुए चिंकी मिंकी ने लिखा, “अपने पसंदीदा के साथ डांस कर रही हूं.” सुरभि समृद्धि यानी चिंकी मिंकी के इस वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब दोनों ने अपने डांस से यूं सबका ध्यान खींचा हो. इससे पहले भी चिंकी मिंकी अपने कई वीडियो को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं |
अपने एक वीडियो में चिंकी मिंकी (#ChinkiMinki) ने अपने रूम का टूर भी करवाया था. के इस डांस वीडियो में उनकी एनर्जी और स्टेप कमाल के लग रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर करते हुए चिंकी मिंकी ने लिखा, “अपने पसंदीदा के साथ डांस कर रही हूं|
ये भी पढ़े :बिहार की पहली एक्ट्रेस को मिला हॉलीवुड मल्टी स्टार फिल्म में काम |
” सुरभि समृद्धि यानी चिंकी मिंकी (#ChinkiMinki) के इस वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं, बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब दोनों ने अपने डांस से यूं सबका ध्यान खींचा हो. इससे पहले भी चिंकी मिंकी अपने कई वीडियो को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं|
हिमांशु कुमार (संवाददाता)
Leave a Reply