सत्यम् लाइव, 7 जुलाई, 2020, दिल्ली।। प्राकृतिक आपदाऐं एक के बाद आती ही चली जा रही हैं आज रात उत्तर प्रदेश, अरूणांचल प्रदेश और हिमांचल प्रदेश मेंं फिर से भूकम्प केे झटके महसूस किये गये हैं लगातार आ रहे भूकम्प के झटके से साधारण जन में एक भय का माहौल बना हुआ है जानकारी के मुताबिक, अरुणांचल के तवांग में देर रात भूकंप के झटके महसूस गए। रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता का भूकंप तवांग में रात 1 बजकर 33 मिनट पर महसूस किया गया। नैशनल सेंटर फॉर सिसमॉलजी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। वहीं कम तीव्रता के भूकंप ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भी दस्तक दी। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप से किसी को जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मंगलवार को 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। नैशनल सेंटर फॉर सिसमॉलजी के मुताबिक, यूपी की राजधानी लखनऊ से 59 किमी उत्तर-पूर्वोत्तर में धरती के 5 किमी नीचे भूकंप का केंद्र था। भूकंप के झटके सुबह 9 बजकर 55 पर महसूस किए गए।
सुनील शुक्ल