सत्यम् लाइव, 27 जून 2021, दिल्ली।। कोरोना संक्रमण के कारण सीबीएसई द्वारा सत्र 2020-21 में सिलेबस में कटौती की गई थी जिससे छात्रों को पढ़ाई करने या कोर्स को समझने में आसानी हुई। सीबीएसई बोर्ड द्वारा अप्रैल से ही आनलाइन कक्षाएं चलाई जा रहीं है। तो वहीं सीबीएसई द्वारा कोरोना संक्रमण के कारण फिर एक बार 10वीं और 12वीं के सत्र 2021-2022 के सिलेबस में कटौती की जाएगी। इसको लेकर बोर्ड द्वारा योजना बनाई जा रही है।
पिछले साल कोरोना के कारण स्कूल बंद होने के कारण 10वीं और 12वीं कक्षा की कोर्स पूरी नहीं हो पाई थी जिससे बोर्ड को कोर्स से 30 प्रतिशत सिलेबस को कम करना पड़ा था। संभावना इस साल भी लग रहा की बोर्ड 30 फीसदी सिलेबस को 2022 के बोर्ड परीक्षा में भी लागू कर सकता है। जल्द ही इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा स्कूलों को दी जाएगी। ज्यादातर स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई 30 प्रतिशत सिलेबस को कम करके ही पढाया जा रहा है।
मंसूर आलम




















