वित्त मंत्री में मीडियो से इन सूचनाओं को फैलाने, लोगों तक पहुंचाने की अपील की।असंगठित क्षेत्र के कामगारों को भी मिलेगा नियुक्ति पत्र, 5 किलो गेहॅू या चावल के साथ 1 किलो चना साथ में,प्रवासी मजदूरों के लिए किराये के एक घर के लिए 70 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है।
सत्यम् लाइव, 15 मई, 2020 दिल्ली।। आज वित्तमंत्री 20 लाख करोड केे तीसरे किश्त में किसको क्या मिलेगा इसकी घोषणा करने जा रही हैं अब तक किसानो, रेहडी वालों सहित उस गरीबों तबकेे की बात की है जिसने इस समय सबसे ज्यादा कष्ट सहा है हलॉकि आज वो गरीब तबका ये कहता नजर आ रहा है कि गरीबों केे लिये कोई सरकार कुछ नहीं करती है सब अमीरों की सरकारें हैं। सडक पर जाता हुआ गरीब को देखकर ये सत्य भी लगता है परन्तु फिर भी लगातार कुछ नयी घोषाणों के सहारे वो कल भी जिन्दा था और आज भी जिन्दा है। दिल्ली केे अशोक नगर में जब रेेहडी वाले कल शाम को ये बताया कि 10,000 रूपये का लोन देने की बात आज कही गयी है तो उसका जबाव था कि इतना तो मकान मालिक ही ले जायेगा और अगर उसे पैसा नहीं दिया तो ताने और देगा। कोई भी सरकार आज जाये गरीबों ने कुछ पिछले जन्म के पाप को आज भुगत रहे हैं। ऐसे ही मीडिल क्लास केा 6 से 18 लाख वर्षिक आय वाले को, 70 हजार करोड की घर की योजना बनाई गयी है जिसमें 3.3 लाख मध्यम वर्ग के परिवार को फायदा पहुॅचेगा। परन्तु मध्यम वर्गीय परिवार भी यही बात कह रहा है कि साहब जिसके पास इस काम केे लिये लिंक होगा उसको तो सब मिल जायेगा यहॉ ऐसे ही मरेगें। इन सब से परे आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी आर्थिक राहत पैकेज की तीसरी किस्त की घोषणा करेंगी। भूमि और कानून, ढांचागत सुधार तथा तकनीकि जैसे विषयों पर सरकार क्या सुधार करने जा रही है? उस पर अपनी बात रख सकती है।
उपसम्पादक सुनील शुक्ल